पाटन। जामगांव आर से बेल्हारी मार्ग जाने वाली सड़क के बीचों बीच आज एक छोटा माल वाहक वहां धू धू कर जल गया। जिसकी सूचना जाम गांव आर थाना को दी गई है । बताया जा रहा है कि छोटा माल वाहक ग्राम टेमरी के आसपास अचानक जल गया । सड़क पर बड़ी-बड़ी आग की लपटे निकलती रही। जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर ही थे ।।वह धमतरी से लकड़ी लेकर जामगांव आर की तरफ जा रहे थे। वहीं बीच में गाड़ी जब खराब हुई तब बैटरी को चेक कर रहे थे कि अचानक शार्ट सर्किट हुई और आग फैल गई। घटना की सूचना जाम गांव आर थाना को दी गई है।। आज को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आज नहीं बुझा नही पाया और गाड़ी पूरी तरीका जलकर राख हो गई।

- May 30, 2024