पंडरिया-सिक्ख समाज पंडरिया द्वारा सोमवार को सिक्ख समाज के पांचवे गुरु सुबह 7.30 से 8.30व शाम 5 से6 बजे तक सुखमनी साहिब का पाठ किया गया।जिसके पश्चात नगर के गुरुद्वारा द्वारा गांधी चौक में तथा मुंगेली मार्ग में यशपाल सलूजा द्वारा पंडाल लगाकर राहगीरों को शर्बत पिलाया गया।साथ ही गुरुद्वारा में शब्द कीर्तन किया गया।

- June 10, 2024