पाटन: जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के प्रत्याशी सुमन अशोक साहू का डोर टू डोर प्रचार प्रसार चल रहा है साहू ने बताया कि क्षेत्र की जनता भारी जनसमर्थन रहा है। मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती सुमन अशोक साहू आज 15 फरवरी को करेला बृजभाठा घोरारी सुरपा में जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 25 के प्रत्याशी खोमेश साहू और जिला पंचायत प्रत्याशी सुमन अशोक साहू ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनसंपर्क किया है। सुमन अशोक साहू के द्वारा लोगों से समर्थन मांग कर अपने पक्ष में वोट करने अपील की है।

- February 15, 2025
सुमन साहू जिला पंचायत क्षेत्र क्रम 12 में डोर टू डोर जाकर जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील
- by Ruchi Verma