नंदनवन ज़ू यवम सफारी, नया रायपुर द्वारा समर कैंप 2025 का आयोजन

नया रायपुर। गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चों को प्रकृति और वन्यजीवों से जोड़ने के उद्देश्य से नंदनवन ज़ू एंड सफारी, नया रायपुर द्वारा “समर कैंप 2025” का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर दो चरणों में आयोजित होगा—पहला चरण 20 अप्रैल से 26 अप्रैल 2025 तक और दूसरा चरण 01 मई से 07 मई 2025 तक आयोजित किया जाएगा। यह समर कैंप 11 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। प्रत्येक बैच में अधिकतम 25 प्रतिभागियों को ही सम्मिलित किया जाएगा, जो ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर चयनित होंगे।

समर कैंप में विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक और रचनात्मक गतिविधियाँ सम्मिलित की गई हैं, जिनमें नेचर वॉक, बर्ड वॉचिंग, वन्यजीव आधारित खेल, प्रकृति पर आधारित कला एवं शिल्प निर्माण, वनस्पति एवं जीव-जंतुओं की पहचान तथा संरक्षण नेतृत्व विकास सत्र प्रमुख हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने, नेतृत्व कौशल विकसित करने और व्यावहारिक अनुभव देने का प्रयास किया जाएगा।

पंजीकरण की प्रक्रिया 12 अप्रैल 2025 को प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ और अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025 रात्रि 11:59 बजे होगी । इच्छुक प्रतिभागी दिए गए नंबरों 8120855525 व 9893908393 पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर नंदनवन ज़ू एंड सफारी के संचालक श्री धम्मशील गणवीर ने कहा कि, “हमारा उद्देश्य विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को प्रकृति से जोड़ना, उनमें संवेदनशीलता और संरक्षण के प्रति चेतना जागृत करना है। यह समर कैंप उन्हें न केवल सीखने का, बल्कि प्रकृति के साथ जुड़ने और नेतृत्व कौशल विकसित करने का भी अवसर देगा।”

यह समर कैंप न केवल बच्चों के लिए एक ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक अनुभव सिद्ध होगा, बल्कि राज्य के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रमों को भी नई दिशा प्रदान करेगा।