समर कैंप : दरबार मोखली स्कूल में सफेद पेपर पर कूची से रंग भर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

पाटन।मिडिल स्कूल दरबार मोखली स्कूल में चल रहे समर कैंप में हर दिन बच्चों में एक नई प्रतिभा देखने को मिल रही है और वे हर दिन अपनी प्रतिभा को निखारने में सफल हो रहे है.. कैंप के आज पांचवा दिन आज बच्चों ने पेपर पर पेंटिंग की. पेंटिंग में न केवल रंगों का बेहतरीन उपयोग किया बल्कि उसके विषय भी काफी आकर्षक व संदेश भरे रहे.

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दरबार मोखली मे पर्यावरण विषय पर कु विद्या और उर्वशी के द्वारा बच्चों को मोहक एवम आकर्षक चित्रकला करना सिखाया गया जिसमें बच्चे रंगों के साथ खेलना और सही रंगो का इस्तमाल करना भी सीखा।
तीसरे एवम चौथे दिन बच्चों ने योगाभ्यास कर योग के आयामों को जाना।
इस कैंप में शिक्षक राकेश साहु प्रधान पाठक हीरा वर्मा संकुल समन्वयक कैलाश कुमार ध्रुव उपस्थित थे। चित्रकला सीखने के लिए पूजा वर्मा श्रृष्टि गौरव देविका खुशबू यादव भूमिका ठाकुर एवंअन्य बच्चे उपस्थित थे।