संजय साहू
अंडा। पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला विनायकपुर समर कैंप का समापन किया गया है। जिसमें जिला शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र दुर्ग से सत्येन्द्र शार्मा व्याख्यता एवं मरनाली पात्रेकर व्याख्यता पीएम श्री नोडल एवं शैलेन्द्र पाण्डेय संकुल समन्वयक देवरी,शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गन उपस्थित थे।बच्चे बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं।समर कैंप में बच्चों द्वारा हारमोनियम एवं कैशियो बजाकर दिखाया गया। बच्चों द्वारा गीत गाकर सुनाया गया। संगीत शिक्षक खिलेन्द्र यादव को बच्चों को सिखाने के लिए बधाई दिया गया।आर्ट एंड क्राफ्ट में बच्चों द्वारा सुन्दर सुन्दर फूल, लिफाफा,पेन रखने का स्टेन, घर सजावट का झालर बनाया गया। बच्चों द्वारा डाइंग बनाकर दिखाया गया जिसे अतिथियों द्वारा प्रोत्साहित किया गया। आर्ट एंड क्राफ्ट प्रभारी रोशनी चन्द्राकर की मेहनत की सराहना किया। अंग्रेजी स्पोकन में कमलनारायण सोनी ने बच्चों को करशु राइटिंग एवं सामान्य जानकारी के बारे में अंग्रेजी स्पोकन के अंतर्गत बताया गया।शाला के प्रधान पाठक टीकेन्द्र कुमार चन्द्राकर ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया और 15 दिन के समर कैंप के संबंध में जानकारी दिया गया।पीएम श्री नोडल मरनाली पात्रेकर ने बच्चों की संख्या को देखकर खुश हुए।समर कैंप के संबंध में एवं पीएम स्कूल के फायदे, सुविधा के बारे जानकारी दिया गया।साथ में शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को भी धन्यवाद दिया कि आप सभी के सहयोग से समर कैंप लगाया गया है। डाइट से आये सत्येन्द्र शार्मा जी ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि दुर्ग जिला में सबसे अच्छा समर कैंप विनायकपुर में चल रहा है। बच्चों को समर कैंप के फायदे बताया गया। शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के हाथों में बच्चों द्वारा सुन्दर सुन्दर मेहंदी लगाया गया। बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।आज के समापन में संकुल प्राचार्य मनजीत सिंह राजपूत, संकुल समन्वयक किशोर कुमार दिल्लीवार, ग्राम पंचायत के सरपंच ललिता भूषण गजपाल, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष स्मृति सोनी, मोती मार्कण्डेय,गोदावरी देवांगन, ललित बाई साहू, लक्ष्मी साहू, देवेन्द्र देशमुख, दिनेश देशमुख, शाला परिवार से भारती देशमुख, विजेता सूर्यवंशी, ऊषा सिन्हा, चमेली ठाकुर उपस्थित थे।
