कौही में समर कैंप का रंगारंग कार्यक्रम आयोजन के साथ समापन

पाटन।छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन से प्रदेश के स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस परिप्रेक्ष्य में कौही में भी गांव के बच्चों को उनके ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान सीखने के क्रम को निरंतरता बनाए रखने 17 मई से अलग -अलग दिन अलग-अलग क्षेत्रों में पारंगत मार्गदर्शक शिक्षकों के मार्गदर्शन से बच्चों को स्वास्थ्य-सुरक्षा- पर्यावरण- विषयगत जानकारी सहित चित्रकला- मेंहदी कला – रंगोली व कहानी – गीत- कविता के विभिन्न अवसर प्रदान किए गए। जिससे बच्चों में कई कौशलों के विकास को बल मिलता और बच्चों में उन कौशलों के प्रति रुझान बढ़ी।
भीषण गर्मी और पेयजल संबंधित समस्याओं को देखते हुए 29 मई को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समर कैंप का समारोहपूर्वक समापन किया गया जिसमें बच्चों ने देशभक्ति एवं लोककलाओं का सुंदर प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का हृदय प्रफुल्लित कर दिए।
इस दौरान समर कैंप में उपस्थित होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शाला परिवार द्वारा पेन कापी एवं बिस्कुट भेंट किया गया।
इस दौरान राजेन्द्र मारकण्डे प्रधानपाठक एवं गंगाराम साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शासकीय प्राथमिक शाला कौही व 47 बच्चे (12 बालक+35 बालिका) उपस्थित रहे।