पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला जंगलपुर में आयोजित समर कैंप का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन

पंडरिया-ब्लाक के ग्राम जंगलपुर स्थित पीएमश्री शास० प्रा० शाला 15 मई से 24 मई तक विशेष समर कैंप का आयोजन किया गया।जिसका समापन शुक्रवार को भव्य रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ।


दस दिवसीय समर कैंप के दौरान बड़ी संख्या में विद्यालय के बच्चे भाग लेकर विभिन्न गतिविधियों में के माध्यम से अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। बच्चों की दिनचर्या_पातः 6:00 बजे योगाभ्यास के साथ प्रारंभ होकर दोपहर 12:00 बजे तक समाप्त होता था। बच्चों के द्वारा शिक्षकों के माध्यम से चित्रकला, नृत्यकला, संगीत का अभ्यास, कागज की कलाकृतियों का निर्माण, मि‌ट्टी कला, इंडोर गेम आदि का अभ्यास करते हुए आनंद लिया गया। प्राकृतिक भ्रमण के तहत प्रकृति से बच्चों को रूबरू करवाने के लिए एक दिन का भ्रमण भी कराया गया । बच्चों को महादेवघाट डोंगरिया ले जाया गया था। बच्चों को प्रतिदिन नास्ता एवं दोपहर का भोजन भी प्रदान किया जाता था। दिनांक 24 मई को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ कैंप का समापन किया गया।

इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जीपी बनर्जी,खंड स्त्रोत समन्वयक अर्जुन चन्द्रवंशी,कुल समन्वयक कमल सोनी,संकुल प्रभारी निर्मलकर,प्रधान पाठक धर्मराज साहू, सेवानिवृत्त पाठक पी० डी० बंजारेजी, पूर्व सरपंच कुमार चन्द्रवंशी, प्रधान पाठक हेमंत गबेल एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। बच्चों के द्वारा भव्य रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं उनके द्वारा निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शन तथा संगीत का मंचन सभी को आकर्षित किया। बच्चों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री बनर्जी द्वारा आयोजन पर खुशी जाहीर करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया गया।साथ ही आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करने पर जोर देते हुए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों के द्वारा भी संबोधित करते हुए विद्यालय के शिक्षकों की सराहना की गई।