पंडरिया-छ.ग.शासन स्कूल शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार पीएम श्री सेजेस पंडरिया में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।स्कूली बच्चों के ग्रीष्म अवकाश का रचनात्मक सदुपयोग करने के लिए 15 मई से 24 मई तक प्रातः 7.30 से 9.30 तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसके तीसरे दिन 17 मई को योग, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और ड्राइंग एवं पेंटिंग कार्य सिखाया गया। भोरमदेव आदिवासी चितेरे फाउंडेशन के डायरेक्टर और राष्ट्रीय पेंटिंग अवार्ड विजेता बलवीर गजानंद विश्वकर्मा द्वारा बच्चों को रंगों के संयोजन और चित्रकला की बारीकियां बताई गई।कला का उपयोग शिक्षा और समाज को संदेश देने का सशक्त माध्यम बताया गया।
प्राचार्य जी आर साहू ने बताया कि समर कैंप में प्रत्येक दिन के लिए अलग अलग गतिविधियां निर्धारित की गई है, जैसे कला, संगीत,योग एवं खेलकूद, स्पोकन इंग्लिश, कोडिंग ,ए आई,कैरियर गाइडेंस और लाईफ स्किल्स आदि। इसके लिए विद्यालय के शिक्षकों के अलावा विषय विशेषज्ञ भी आमंत्रित किए जाते हैं। समग्र शिक्षा के द्वारा इनके मानदेय की व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रतिदिन बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था भी रहती है। समर कैंप के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल और पुरस्कार दिया जाएगा तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
