पंडरिया-ब्लाक अंतर्गत शास उच्च माध्य विद्यालय कंझेटा में ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यार्थियों को रचनात्मक गत्तिविधिओ में संलग्न कर उनमें बहुमुखी कौशल का विकास कराने के उद्देश्य से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है ।
प्राचार्य संजय वैष्णव ने बताया कि समर कैंप के आयोजन से छात्र – छात्राओं एवम पालकों में खुशी के साथ बहुत ही उत्साह है।
समर कैंप में प्रत्येक दिवस को अलग – अलग गतिविधियां
विशेषज्ञों से लिया जा रहा है।जिसमे नृत्य प्रशिक्षण, गायन ,वादन , चित्र कला , मेहंदी ,रंगोली,खेलकूद
गतिविधियां, निबंध कहानी लेखन ,हस्तलिपि लेखन ,स्पोकन इंग्लिश , कंप्यूटर साक्षरता इत्यादि का प्रशिक्षण एवम मार्गदर्शन दिया जा रहा है ।

समर कैंप के आयोजन में स्कूल स्टाफ मोहन शर्मा , हेमंत कश्यप , परमेश मरावी , ममता चंद्रचंशी एवम अन्य, शिक्षको का बेहतर सहयोग मिल रहा है ।
सरपंच छोटू राम चंद्रवंशी, शाला विकास समिति से रमेश गोटिया ,भुलाऊं मंडल , कलाप सिंह , डॉक्टर परस , जगदीश साहू , कौशल मानिकपुरी से सहयोग एवम सहमति मिल रहा है।