पंडरिया-ब्लॉक मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम केशलीगोड़ान के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में समर कैम्प में संचालित किया जा रहा है। जहां बच्चे को स्कूल के शिक्षको ने अपने मार्गदर्शन में ड्राइंग,पेंटिंग,चित्रकला, पेन स्टैंड,झूमर बनाना सीखाया जा रहा है । प्रधानपाठक विजय चंदेल ने बताया कि बच्चो के आने बाद सबसे पहले शाला परिसर में लगे पौधो की सिंचाई करते है,फिर बच्चों को पूर्व नियोजित दक्षता को हासिल कराते हैं । प्रधानपाठक ने बताया कि शेष दिवस में कर्सिव राइटिंग, शतरंज,कैरम खेलने की तरकीब दी जाएगी ।इसे सफल बनाने में ग्रामवासी तुलसी धुर्वे, सरोज पटेल,शिक्षक शेख लतीफ,रामायण प्रसाद ओग्रे जुटे हुए हैं।
