कुंडा में समर केम्प आयोजित, बीईओ ने बच्चों से ली जानकारी


पंडरिया-कुंडा स्थित प्राथमिक शाला व हायर सेकंडरी में समर केम्प का आयोजन किया जा रहा है।इस दौरान शुक्रवार को बीईओ जीपी बनर्जी कुंडा हायर सेकंडरी स्कूल पहुंचे,जहां बच्चों से विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली।बीईओ श्री बनर्जी ने बच्चों का केमेस्ट्री पर क्लास भी लिया तथा गतिविधियों के साथ पढ़ाई के तरीके भी बताए।समर केम्प में बच्चों द्वारा पाक कला प्रदर्शन किया गया।इसी प्रकार कुंडा प्राथमिक शाला के बच्चों द्वारा समर केम्प के दौरान चित्रकला व मेहंदी का प्रदर्शन किया गया।बच्चों को मेहंदी लगाना सिखाया गया।इस दौरान स्वेता तिवारी, सुनील तिवारी,कलीराम चंद्राकर व सालिक यादव उपस्थित थे।