संजय साहू
अंडा। शास हाई स्कूल कुथरेल में संकुल स्तरीय समर कैंप दिनांक 15 मई से 31 मई तक संचालित हुआ। जिसमें संकुलके अंतर्गत समस्त स्कूलों केबच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया प्रथम दिवस बच्चे पापड़ सेवई बनाने से लेकर इंग्लिश स्पोकन वैदिक गणित, रंगोली मेहंदी चित्रकला भजन गीत गायन भाषण कहानी लेखन के तरीके, यातायात के नियम कानून की जानकारी माहवारी दिवस पर स्वच्छता संबंधी जानकारी योगा, विज्ञान आधारित जादू ,खराब एल ई डी बल्ब को सुधारना उन से पोशाक बनाना रेशम धागे से ज्वेलरी, पेपर क्राफ्ट एवं रास्सीयों से विभिन्न गांठबनाना सीखे समर कैंप में इंदु मलिक प्राचार्य, विवेकानंद दिल्लीवार संकुल समन्वयक , रोहित कुमार चंद्राकर प्रधान पाठक, राधेलाल चंद्राकर प्रधान पाठक, राकेश बैस प्रधान पाठक जनक यादव प्रधान पाठक, ललिता देशमुख में प्रधान पाठक, प्रेमलाल साहू प्रधान पाठक विद्या निषाद प्रधान पाठक गौर सिंह नेताम प्रधान पाठक के साथ संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिदिन विभिन्न विधाओं में अपनी सहभागिता प्रदान किये।

- May 30, 2024