पंडरिया- विकासखंड पंडरिया के ग्राम बाघामुडा के मिडिल स्कूल मे निजी स्कूल के तर्ज पर समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। मिडिल स्कूल बाघामुडा के प्रधान पाठिका मंजू चंद्राकर ने बताया कि शाला मे अध्ययनरत विद्यार्थियों में अकादमीक गतिविधियों के अतिरिक्त प्रतिभा को पहचान कर उनके कार्य को निखारने के लिए शाला मे समर कैम्प का आयोजन शाला स्तर पर किया जा रहा है।

विद्यालय मे सभी प्रकार की गतिविधिया संचालित कि जा रही है।जो शहरी क्षेत्र सहित निजी स्कूलों मे संचालित कि जाती है। विद्यालय में प्रतिदिन समर कैम्प आयोजित किया जा रहा है। जिसमे प्रतिदिन योगा,प्रणायाम, खेल, पेंटिंग,आर्ट एंड क्रांफ्ट, स्थानीय नित्य का आयोजन हो रहा है। इसमें बच्चों को कई तरह कि गतिविधियों के बारे में बताया जा रहा है।
वेस्ट मटेरियलो से बेस्ट मटेरियल बनाने कि सिखाई जा रही है कला–केम्प में घर से निकलने वाली ख़राब सामानों को सुसज्जित तरिके से बेस्ट बनाने कि कला सिखाई जा रही है। जिसमे पालीथीन से गुलदस्ता पिस्ता के छिलको से झूमर जैसी गतिविधिया कराई जा रही है।
