खम्हरिया में समर कैम्प का आयोजन किया गया


पंडरिया-ब्लाक के शास प्राथमिक व माध्यमिक शाला खम्हारिया में ग्रीष्मकालीन अवकाश में बहुमुखी कौशल का विकास कराने के उद्देश्य से समर कैंप का आयोजन किया गया ।
जिसमें मंगलवार को बच्चों से चित्र बनवाया गया।चित्रकला में शामिल बच्चों ने आकर्षक चित्र बनाया गया।विद्यालय की शिक्षिका गायत्री चंद्राकर में बताया कि समर कैंप में प्रत्येक दिवस को अलग – अलग गतिविधियां कराया जाएगा।जिसमे नृत्य प्रशिक्षण, गायन, चित्र कला , मेहंदी ,रंगोली,खेलकूद
गतिविधियां, निबंध कहानी लेखन ,हस्तलिपि लेखन के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान संकुल समन्वयक भागीरथी चंद्राकर सहित विद्यालय के शिक्षिका व बच्चे उपस्थित थे।