झीट में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ,15 जून तक चलेगा शिविर, निःशुल्क होगा प्रशिक्षण

पाटन।ग्राम झीट मे प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी खेल एवम् युवा कल्याण विभाग दुर्ग के निर्देशन मे एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब एवम् जय महावीर व्यायाम क्लब एवम् समस्त ग्रामवासी झीट के सयुक्त तत्वाधान मे एक महीने के लिए विभिन्न खेलो का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है, यह प्रशिक्षण शिविर 20 मई से लेकर 15 जून तक चलेगा, इच्छुक प्रतिभागी शिविर स्थल से पंजीयन फॉर्म लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। यह पूर्णत निशुल्क है। एक महीने के प्रशिक्षण प्राप्त खिलाडियों को खेल प्रमाण पत्र दिया जायेगा और प्रशिक्षण मे अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को विभिन्न खेल प्रतियोगिता मे जाने का अवसर प्राप्त होगा।

गौरतलब है की ग्राम झीट से प्रशिक्षण शिविर मे अभ्यास करके राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होकर जिला और राज्य का नाम रोशन करते है । पिछले वर्ष विभिन्न खेलो मे 25 खिलाडियों ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया था।
खो खो खेल तथा विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण मिडिल स्कूल मैदान मे होगा जिसमे कोच के रूप मे भोजराम साहू ( सीनियर राष्ट्रीय खिलाडी), चंद्रदेव पटेल ( राष्ट्रीय खिलाडी) होंगे और वेटलिफ्टिंग का प्रशिक्षण पुराने जय महावीर व्यायाम क्लब ( पुराने सोसायटी) मे होगा इनके कोच पोषण पटेल, आदित्य सिन्हा( राष्ट्रीय खिलाडी ) होंगे। इस प्रशिक्षण शिविर को संचालित करने के लिए खेल विभाग दुर्ग से खेल समाग्री भी खिलाडियों के अभ्यास के लिए प्रदान किये है।