सनसाईन इंस्टिट्यूट का ओपन मेगा टेस्ट प्रतियोगिता 14 अगस्त को…… टेस्ट में टॉप 3 रैंकर्स को मिलेगी प्रोत्साहन राशि,यहाँ पढ़िए पूरी जानकारी

पाटन।पाटन में सनसाईन इंस्टीट्यूट पीएससी व्यापम आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने में एक अग्रणी संस्था है,यह संस्था विगत साथ वर्षों से युवाओं के कैरियर सवारने का काम कर रही है,संस्थान से अब तक 100 से अधिक विद्यार्थी विभिन्न शासकीय पदों पर चयनित एवं क्वालिफाइड हैं।

संस्था द्वारा अपनी तैयारी को परखने के लिए 14 अगस्त, रविवार सुबह 9 बजे ‘ओपन मेगा टेस्ट प्रतियोगिता’ का आयोजन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पाटन में किया जा रहा है।

इस टेस्ट प्रतियोगिता में टॉप 3 रैंकर्स को प्रोत्साहन राशि भी दिया जाएगा।

प्रथम – 7001/-

द्वितीय -5001/-

तृतीय -3001/-

रजिस्ट्रेशन फीस 50/- + आधार कार्ड की कॉपी लगेगी।

रजिस्ट्रेशन हेतु अंतिम तिथि 13 अगस्त, शनिवार निर्धारित है।

रिजल्ट 18 अगस्त को एवं प्रोत्साहन राशि वितरण sunshine institute patan के 8 वें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य में किया जाएगा।

पीएससी, व्यापम और शिक्षक भर्ती की नई बैच 16 अगस्त से प्रारंभ होगी।