सनसाईन इंस्टीट्यूट पाटन ने मनाया अपना 10 वां स्थापना दिवस….2 विद्यार्थियों से शुरू हुई थी संस्था,अब तक 150 विद्यार्थी शासकीय सेवा में हो चुके हैं चयनित..

पाटन।प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु पाटन स्थित कोचिंग संस्थान सनसाईन इंस्टीट्यूट ने अपना 10 वां स्थापना दिवस समारोह स्वामी आत्मानंद आडोटोरियम पाटन में मनाया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती शोभा श्रीवास्तव (प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय पाटन) ने संस्थान के सभी छात्र छात्राओं को 10 वां स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि sunshine को मैं शुरूआती दिनों से जानती हूं.. आपके संचालक हर प्रकार से पाटन के विद्यार्थियों के लिए माहौल तैयार किए हैं, चाहे वो सेलेक्ट स्टूडेंट्स को बुलाकर मोटिवेशनल कार्यक्रम के माध्यम से.. चाहे ओपन मेगा टेस्ट प्रतियोगिता के माध्यम से।।।
उन्होंने मोबाईल का उपयोग सकारात्मक दिशा में करने व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु अपने उपर आत्मविश्वास रखने का मूलमंत्र दिया।
इस अवसर पर सनशाइन इंस्टीट्यूट पाटन के छात्र जो विभिन्न शासकीय सेवाओं में चयनित हैं, उन सभी का सम्मान किया गया।
ओपन मेगा टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन 11 अगस्त रविवार को किया गया था, जिसमें प्रथम स्थान दीक्षा देवांगन, द्वितीय स्थान ताराचंद पटेल, तृतीय स्थान संदीप कुमार को क्रमशः 5001 रू, 3001 रू, एवं 1501/- की प्रोत्साहन राशि दिया गया।


इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा बहुत ही मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दिया गया।
संस्थान के संचालक अजय देवांगन ने सभी विद्यार्थियों को दसवीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरंतरता पर जोर दिया…
10 साल पहले जब कोचिंग स्टार्ट किया तो पहले दिन मात्र 2 स्टूडेंट्स आए..और मुझे बताते हुए गौरव महसूस होता है कि वो दोनों स्टूडेंट्स शासकीय सेवाओं में चयनित हो चुके हैं।
अब तक संस्थान से 150 से अधिक विद्यार्थी विभिन्न शासकीय सेवाओं में चयनित हैं।।।
अब सनशाइन इंस्टीट्यूट सिर्फ पाटन तक सीमित नहीं है जबकि छग के लगभग सभी जिलों बलरामपुर से सुकमा तक ऑनलाईन कोर्स सनशाइन इंस्टीट्यूट पाटन के एप्लीकेशन के माध्यम से सैकड़ों विद्यार्थी जुड़े हैं।