ग्राम पंचायत देवादा में सुपोषण माह का हुआ आयोजन, गर्भवती महिलाओं को गोदभराई में उपहार स्वरूप मिला श्रृंगार समान

पाटन । आज ग्राम पंचायत देवादा में सुपोषण माह का आयोजन किया गया जिसमें छोटे बच्चों की प्रतियोगिता रखी गई और सबसे स्वस्थ बच्चे को विजेता घोषित किया गया। उनका अन्न प्रशन्न किया गया। गर्भवती महिलाओं का गोदभराई का कार्यक्रम जिसमे उनको श्रृंगार का सामान दिया गया इस कार्यक्रम में सरपंच उर्वशी वर्मा पर्यवेक्षक वंदना वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रोहणी वर्मा संगीता कोसरे प्रभा वर्मा हेमीन देशलहरे सहायिका सुनीता साहू सुशीला वर्मा ब्रिज साहू त्रिवेणी साहू समेत नंदनी साहू प्रतिमा वर्मा पूजा सेन सुषमा वर्मा भारती साहू गंगा यादव आदि केवरा वर्मा तिजिया वर्मा और अन्य महिलाएं उपस्थित थी।