सुप्रिया ने को बधाई देने पहुंचे उसके गुरुजन, दसवीं बोर्ड में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किया


पाटन। कु सुप्रिया वर्मा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं बोर्ड परीक्षा में 94.3% अंक प्राप्त कर नवागाँव सहित पूरे पाटन अंचल को गौरवान्वित किया। बचपन से ही मेधावी छात्रा रही सुप्रिया ने कक्षा 8वी में भी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज चयन परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की थी जिसमें प्रतिवर्ष 12000रू छात्र व्रित्ति प्राप्त कर रही है। उसकी सफलता पर विद्यालय परिवार, समस्त ग्रामीणों एवं मार्गदर्शक शिक्षक जागेश्वर चन्द्राकर ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।