मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव । धमतरी जिले के पावन धरा-धाम राजीव नगर दुगली जहाँ विगत दिनों माता अंगार मोती की पावन प्राँगण में देव मिलन कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ लोककला संस्कृति महोत्सव हमर चिन्हारी कार्यक्रम और राज्य स्तरीय डाँस प्रतियोगिता का शानदार आयोजन हुआ।कार्यक्रम की अपार सफलता को लेकर माता अंगारमोती लोककला संस्कृति विचार मंच के अध्यक्ष सुरेन्द्र राज ध्रुव ने आयोजक परिवार को तन मन और धन से सहयोग प्रदान करने वाले, आयोजक समिति के सदस्यों का,समस्त ग्रामवासियों का,क्षेत्र वासियों का,अधिकारी, कर्मचारीयों का,क्षेत्र के ब्यसायिक संस्थान के संचालकों का,कार्यक्रम को सफल बनाने वाले लोककलाकारों का,कार्यक्रम का सफल संचालन करने वाले संचालक आशीष नाग का साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा को मिडिया जगत में प्रसारित करने वाले तहसील नगरी सिहावा प्रेस क्लब के सदस्यों का भविष्य में सहयोग की अपेक्षा के साथ हृदय से आभार जताया है।