संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियो पर अंकुश लगाने पुलिस टीम की सर्जिकल दबिश, वैशाली नगर क्षेत्र के बांबे आवास में सघन पूछताछ, दो संदिग्ध बाइक और एक संदिग्ध व्यक्ति मिले

भिलाई।।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जिला दुर्ग संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस पार्टी द्वारा समय-समय पर संदिग्ध स्थानो पर दबिश दी जा रही है इसीक्रम में दिनांक 04.07.2025 को थाना वैशाली नगर क्षेत्रान्तर्गत बाम्बे आवास में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग हेतु नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री हरिश पाटिल एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री विनोद मिंज के नेतृत्व में श्री केशव राम कोसले थाना प्रभारी मोहन नगर, श्री राजकुमार लहरे थाना प्रभारी पदमनाभपुर, श्री राजेश मिश्रा थाना प्रभारी जामुल, श्री विजय यादव थाना प्रभारी सुपेला, श्री अमित अंदानी थाना प्रभारी वैशाली नगर के हमराह स्टाफ एवं पुलिस लाईन के बल के सर्जिकल दबिश दिया गया। दबिश के दौरान बॉम्बे आवास में 02 संदिग्ध मोटर सायकल एवं 01 संदिग्ध व्यक्ति मिला जिसे थाना लाकर पृथक से अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।