शैक्षणिक गतिविधियों की जमीनी स्तर पर जांच हेतु राज्य समन्वयक द्वारा जारी है औचक निरीक्षण

दुर्ग । व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत चल रहे विभिन्न ट्रेड के शैक्षणिक गतिविधियों की जमीनी हकीकत की परख करने के लिए IEPL के राज्य समन्वयक श्री आदित्य पिल्लई एवं श्री बृजेश शुक्ला के द्वारा अलग – अलग जिलो के विद्यालयों में औचक निरीक्षण किया जा रहा है, निरीक्षण के दौरान व्यावसायिक शिक्षा के महत्व,व्यावसायिक शिक्षा के विद्यार्थियों की कैरियर काउंसलिंग,NAPS पोर्टल में पंजीयन करने की जानकारी दी जा रही है, एवं संबंधित व्यावसायिक प्रशिक्षक के द्वारा कराए जा रहे शैक्षणिक गतिविधियों की जांच की जा रही है l जिसमें व्यावसायिक प्रशिक्षको द्वारा कराए जा रहे प्रायोगिक कार्य की जानकारी,व्यावसायिक प्रशिक्षक की उपस्थिति के बारे में प्राचार्यो वा विद्यार्थियों से प्रशिक्षको का फीडबैक लिया जा रहा है l निरीक्षण टीम द्वारा दुर्ग जिले के शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय पाटन, शा. उच्च मा. विद्यालय अंडा, नारायणपुर जिले के शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय ऐड़का,बेलगांव, कांकेर जिले में SAGES अंतागढ,SAGES दुर्गुकोंडल, मोहला-मानपुर-अंम्बागढ चौकी जिले में शा उच्च मा शाला चिल्हाटी, जिला राजनांदगांव के शा उच्च मा शाला भानपुरी एवं मुसरा विद्यालय का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण निरंतर जारी है तथा निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है I