मनोज साहू / पाटन / पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मटंग में दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय का आगमन हुआ!
विदित हो ग्राम मटंग के गांधीवादी व सर्वोदयी नेता स्वर्गीय पंथराम वर्मा की पुण्यतिथि मनाई गई! कार्यक्रम के मुख्यअतिथि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल रहे!
सांसद बघेल ने सर्वोदय नेता स्व.पंथराम वर्मा जी की मूर्ति पर दीपक व पुष्पमाला पहनाकर उनके द्वारा किये गये कार्यों को याद कर श्रद्धांजलि दिया! गांव के सरपंच श्रीमती डेगेश्वरी रमेश वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की! ईस अवसर पर समस्त वर्मा परिवार एवं ग्रामवासी मौजूद थे!
श्रीमद देवी भागवत पुराण कथा श्रवण पान करने पहुँचे श्री बघेल


गाँव के घनश्याम पटेल एवं पटेल परिवार तथा जन सहयोग के द्वारा श्रीमद देवी भागवत पुराण कथा एवं गायत्री महायज्ञ आयोजन में कथा श्रवण पान करने के दुर्ग सांसद विजय बघेल पहुँचे!
सांसद विजय बघेल ने कहा की श्रीमद देवी भावगत पुराण कथा का ईस प्रकार का आयोजन होना बहुत पावन कार्य है! भागवत पुराण हमे ज्ञान सिखाता है की हमे किस प्रकार से जीवन जीना चाहिये!
आगे सांसद बघेल ने कहा की पटेल परिवार ने अपने पूर्वजों की स्मिर्ति में यह पावन आयोजन रखा है, कम संसाधन होने के बाद भी परिवार व जन सहयोग से कथा करना ज्ञान गंगा बहाना सराहनीय है! ईस नेक कार्य के लिए पटेल परिवार को बधाई दी।
ईस अवसर पर पोशुराम राम निर्मलकर, तुलसी राम साहू, सुन्दर लाल, खेमलाल निर्मलकर, गन्नू पटेल, मनोज साहू तथा पटेल परिवार के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे!