निकाय क्षेत्र के सभी वार्डो में हो रहा सर्वे, मतदाता सूची पुनरीक्षण के साथ-साथ अन्य पिछड़ा वर्ग का भी सर्वेक्षण

दल्लीराजहरा। माननीय उच्च न्यायालय एवं छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका दल्ली राजहरा क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डों में बी एल ओ एवं निकाय के कर्मचारियों द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण के साथ-साथ अन्य पिछड़ा वर्गों की संख्या के आकलन के लिए डोर टू डोर सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र कुमार वाडेकर ने अन्य पिछड़ा वर्ग परिवारों से अपील की है सर्वेक्षण दल में लगे बी एल ओ / कर्मचारियों को राशन कार्ड, मोबाइल नंबर एवं जाति की जानकारी देते हुए सर्वेक्षण दल को शासन के निर्धारित प्रपत्र पर जानकारी देने में सहयोग करें।