सुशासन तिहार-2025 जनसमस्याओं के समाधान का महाअभियान…नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में लिये जाएंगे आवेदन

सुशासन तिहार का पहला चरण 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक

कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, प्लानिंग के साथ कार्य करने के दिए निर्देश

अलग-अलग विभागों से संबंधित समस्याओं हेतु देना होगा पृथक-पृथक आवेदन

दुर्ग। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने सुशासन तिहार-2025 को जिले में व्यवस्थित और प्रभावशाली बनाने के लिए आज अधिकारियों की बैठक में योजना बनाकर कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के नगर निगम दुर्ग, भिलाई, रिसाली एवं भिलाई-3 चरोदा में शिविर स्थल चिन्हांकित कर शिविर हेतु तिथियां निर्धारित एवं प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने निर्देशित किया। 08 से 11 अप्रैल 2025 तक लोगों की समस्या संबंधी आवेदन प्राप्त कर निगम वार इनकी एंट्री की जाए।

नगर निगमों के चिन्हित स्थलों पर समाधान पेटी रखी जाए ताकि आम जनता निःसंदेश अपनी समस्या संबंधी आवेदन समाधान पेटी में डाल सके। इसी प्रकार की व्यवस्था ग्राम पंचायतों में भी सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक जनपद में समाधान पेटी रखी जाए और प्रतिदिन प्राप्त आवेदनों की जनपद वार एंट्री की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि विभागवार आवेदनों को पृथक करने अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए।

यह सुनिश्चित किया जाए कि आवेदक एक आवेदन पत्र में एक ही विभाग से संबंधित समस्या के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत करे। एक आवेदक द्वारा अलग-अलग विभागों से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए अलग-अलग आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि प्रति जनपद 15 शिविर की प्लानिंग की जाए। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में 10 से 15 वार्डों के लिए एक शिविर आयोजित किया जाए। शिविर स्थलों में समुचित प्रबंध हो। प्रशिक्षित कर्मचारियों की ड्यूटी आवेदन एंट्री हेतु लगाई जाए।
बैठक में एडीएम अरविन्द एक्का, जिला पंचायत के सीईओ  बी.के. दुबे, अपर कलेक्टर  वीरेन्द्र सिंह, डीआईओ सुश्री श्वेता चौबे और सभी नगर निगमों के आयुक्त शामिल हुए।