पाटन । नेहरू युवा केन्द्र संगठन दुर्ग और राष्ट्रीय सेवा योजना पाटन कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आज पाटन में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत प्लास्टिक मुक्त आभियान बस स्टैंड ,बाजार चौक, जनपत पंचायत, स्वामी आत्मानंद चौक, सरकारी अस्पताल, सहित अनेक सार्वजनिक जगहों की प्लास्टिक इकट्ठा किया गया एवं स्वच्छता के प्रति शपथ लिया गया।

डॉक्टर नवीन तिवारी मेडिकल अधिकारी, एस राठौर, केके वर्मा, नरेंद्र साहू, जयश्री धुंधर स्वास्थ्य स्टॉप पाटन का सहयोग रहा।