पाटन। नगर पंचायत पाटन में जनपद पंचायत के सामने तथा अस्पताल के पास केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत आकांक्षीय योजना के तहत शौचालय निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। लेकिन यह कार्य पिछले छह माह से रुका हुआ है।बताया बताया जा रहा है कि ठेकेदार अखिलेश मिश्रा को भुगतान नहीं हुआ है इस कारण काम रुका हुआ है। जबकि अन्य नगरीय निकाय क्षेत्र में यही कार्य पूरा भी हो चुका है और उसका राशि का भुगतान भी हो गया है।

राशि जारी नहीं होने से ठेकदार अखिलेश मिश्रा बहुत परेशान है। इधर अधिकारियों का रवैया ऐसा है कि जो जानकारी बहुत पहले राज्य शहरी विकास प्राधिकरण को भेजना था वह जानकारी अभी कुछ दिन पहले ही भेजा गया है। इस कारण भुगतान समान पर नहीं हुआ। अगर अधिकारियों द्वारा थोड़ा भी कार्य के प्रति रुचि दिखाते तो यह कार्य कब का पूरा हो चुका होता। कार्य रुका हुआ है।

बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभी छत्तीसगढ़ दौरा होने वाला है। इस तरह से केंद्र सरकार के महत्वपूर्व योजना के तहत बन रहे निर्माण कार्य का यह हाल है। शौचालय निर्माण का कार्य पूरा नहीं होने से इसका लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है।
इस विषय पर ठेकेदार अखिलेश मिश्रा ने कहा कि अधिकारियों द्वारा समय पर जानकारी नहीं भेजे जाने के कारण अभी तक भुगतान रुका हुआ है। काम रुकने के लिए नगर पंचायत के जिम्मेदारी अधिकारी का सुस्त रवैया है।