स्वच्छता ही सेवा अभियान: नगर पंचायत पाटन पहुंचे सांसद विजय बघेल, हाथ में झाड़ू थामें हुए स्वच्छता अभियान में शामिल, स्वच्छता की दिलाई शपथ

पाटन। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज नगर पंचायत पाटन में स्वच्छता दिवस मनाया गया। इस दौरान स्वच्छता पखवाड़ा का समापन भी हुआ। राष्ट्रपिता गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्ग लोकसभा सांसद विजय के बघेल मौजूद रहे । उन्होंने सबसे पहले गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया। इसके साथ स्वच्छता का शपथ भी दिलाया गया ।

साथ ही साथ स्वच्छता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान भी सांसद ने किया। इसके बाद हाथ में झाड़ू थामे हुए नगर पंचायत से रैली ग्रुप में निकलकर नगर की गलियों का साफ सफाई करते हुए सभी लोग नया बस स्टैंड पाटन पहुंचे जहां पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने स्वच्छता का महत्व के बारे में जानकारी दिया। सांसद विजय बघेल ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का अच्छा प्रसाद मिला है। देश के प्रधानमंत्री ने जो स्वच्छता का संदेश दिया है वह पूरे देश में आज दिख रहा है ।

उन्होंने स्वच्छता को सभी को अपनी आदत में शामिल करने की अपील भी किया। उन्होंने कहा की देश का मान सम्मान बढ़ेगा तो हमारा मान सम्मान बढ़ेगा। देश आगे बढ़ेगा तो हम आगे बढ़ेंगे। उन्होंने देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना किया। कार्यक्रम का संचालन सीएमओ सौरभ बाजपेई ने किया। आभार व्यक्त अर्जुन सिंह निर्मलकर ने किया।


इस अवसर पर इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू, लोक मणि चंद्राकर, नगर पंचायत पाटन के नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले, नगर इकाई बीजेपी पाटन के अध्यक्ष हरिलाल देवांगन, सरपंच निर्मल जैन, लालेश्वर साहू,मेहतर वर्मा, राज देवांगन सुरेंद्र वर्मा दामोदर चक्रधारी चंद्रिका साहू सीता देवांगन ,राधे यादव ,श्रीमती निशा सोनी ,सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, केवल देवांगन, नगर पंचायत पाटन के सीएमओ सौरभ बाजपेई, उपयंत्री निर्मलकर ,राज देवांगन, अखिलेश मिश्रा, नितेश तिवारी, छबि श्याम देवांगन, राजेश वर्मा, वागेश वाशाशंकर, जयंत कश्यप सहित अन्य मौजूद थे।