कुम्हारी
नगर पालिका परिषद् कुम्हारी में 17 सितम्बर से स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया यह अभियान क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डों, स्कूल कालेजों, चौक चौराहों में 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संचालित किया जाएगा कार्यक्रम का शुभारंभ पहले दिन पालिका परिसर में स्वच्छता शपथ, स्वच्छता श्रमदान, स्वच्छता रैली का आयोजन कर किया गया जिसमें पालिका अध्यक्ष राजेश्वर द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाया गया एवं स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं इस कार्यक्रम अंतर्गत स्वच्छता रैली के बाद आदर्श गौठान में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। जिसमें पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, पालिका मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम चन्द्राकर जनप्रतिनिधि पार्षद थनेश पटेल, मनहरण यादव, प्रमोद सिंह राजपूत, जानकी ध्रुव, सहित समस्त अधिकारीगण जिला समन्वयक गौरव केशरवानी कर्मचारीगण व बड़ी संख्या में स्वच्छता दीदियां शामिल हुई।
