पेंड्रीतराई। संकुल सेमरिया विकासखंड धमधा जिला दुर्ग में शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा अन्तर्गत,स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुरुआत हुआ।पहले दिवस के कार्यक्रम में शिक्षको और बच्चो ने शपथ लिया साथ मानव श्रृंखला बनाकर संदेश दिया गया। स्वच्छत नोडल सूर्यकांत हरदेल ने शिक्षको ,छात्रों,शाला के कर्मचारियों , स्वच्छता दीदी को संबोधित करते हुए कहा हमे अपने स्वभाव में परिवर्तन करना है,सर्वप्रथम हमे स्वच्छता के प्रति सजग होते हुए कार्य करना है,अपने परिवार के सदस्यो को प्रेरित करने घर और आसपास को सफाई करते हुए एक दूसरे तक संदेश पहुंचाना है ।
स्वच्छता के प्रति स्वभाव और संस्कार में बदलाव लाना है,घर में कचरा को अलग अलग डिब्बों या बाल्टी में एकत्रित करे और स्वच्छता दीदी सप्ताह में दो दिवस आते है तो रिक्शा में लगे डिब्बों में गीला और सुखा कचरा को डालने की आदत में परिवर्तन लाना है तभी हम अपने घर,गांव, गली मोहल्ले को स्वच्छ रख पाएंगे।पहले दिवस स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत शाला के बाहर को स्वच्छता दीदी और शिक्षको के सहयोग से सफाई की गई।दूसरे दिवस मानव श्रृंखला बनाकर शपथ लेते हुए शासकीय प्राथमिक एवम् पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रीतराई के शाला परिसर,बाउंड्री के आसपास,क्यारियों को साफ सफाई किया गया।

नोडल शिक्षक सूर्यकांत हरदेल, स्वच्छता दीदी उर्मिला डहरिया,रोशनी खुटेल,सरबजीत सहित सभी सदस्य,प्रधान पाठक मिडिल दीप्ति किरण तिर्की,प्रधान पाठक प्राथमिक थान सिंह चुरेन्द्र,शिक्षक नीलम शशि कुजूर, चंद्रकांत,संतोष कुमार पात्रे,मिथलेश कुमार जायसवाल, षडानंद देशलहरे,बाल केबिनेट के सदस्यो ,शाला के कर्मचारियों और छात्रों की अहम भूमिका रही।गांव के सभी लोगो तक स्वच्छता संदेश पहुचाकर स्वभाव और संस्कार में परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया।