स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम-रानीतराई,पाटन में ‘निःशुल्क सरस्वती साइकल योजना’ के तहत कक्षा नवमी के छात्राओं को किया साइकल वितरण

रानीतराई। आज ‘स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम-रानीतराई , पाटन में ‘निःशुल्क सरस्वती साइकल योजना’ के अंतर्गत कक्षा नवमी के छात्राओं साइकल का वितरण किया गया। जिसमें पात्र 24 छात्राओं को साइकल प्रदान किया गया ।

इस अवसर पर  निर्मल जैन, सरपंच ग्राम पंचायत- रानीतराई, महेन्द्र साहु ,(अध्यक्ष-शा.वि.स. कन्या शा. रानीतराई ) ,कामता ठाकुर (पंच) संस्था के प्राचार्य बी.एल साहू, – अनिल कुमार साहू (शिक्षक), श्रीमती. नीलिम डे (शिक्षिका) एवं पालक गण उपस्थित रहे।

बक्ताओं ने छात्राओं को शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाकर निरंतर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। तथा सभी ने छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की।