राकेश कुमार
कुम्हारी । स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल शिक्षा सत्र 2022- 23 के परीक्षा परिणाम कक्षा 11वीं में 91.5% तथा कक्षा 9वी में 61.11 प्रतिशत रहा। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा नौवीं के कुल परीक्षार्थी 232 में 207 विद्यार्थियों ने परीक्षा देने सम्मिलित हुए उनमें से 60 प्रथम श्रेणी एवं 30 छात्र द्वितीय श्रेणी में तथा 51 छात्र- छात्राओं ने सफलता अर्जित की। इसी प्रकार कक्षा 11वीं के कुल 126 छात्रों में से 118 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए जिसमें 108 परीक्षार्थी सफल हुए ।

इस प्रकार परीक्षा परिणाम 91.52% रहा। कक्षा नवमी की गीतिका विश्वकर्मा ने सर्वाधिक 98.16%अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । जबकि वेणुका साहू एवं गीतिका निषाद दोनो ने द्वितीय स्थान पर समान अंक पर 95.16% प्राप्त कर आधिपत्य जमाया । दूसरी ओर कक्षा ग्यारहवीं में वाणिज्य संकाय के योगेश सोनकर ने 94.4%अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्रेया अग्रवाल ने 88.4% अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तो 83.8% अंक के साथ गणित संकाय की सुधांजली यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।