स्वामी आत्मानंद स्कूल जामगांव आर के बच्चों ने बोर्ड एग्जाम में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन



पाटन।स्वामी आत्मानंद विद्यालय जामगांव आर के विद्यार्थियों ने 10 वीं और 12 वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शाला और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
सेजस जामगांव आर में हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में परीक्षा परिणाम बड़े ही अच्छे रहे हैं।
कक्षा 10 वीं हिंदी माध्यम में  भुनेश्वरी 89.16 प्रतिशत के साथ प्रथम पूनम साहू 88.5 ℅ द्वितीय,लेशमा यदु 85 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही,वही 10वीं अंग्रेजी माध्यम में हिमांशी पनसारी 94 प्रतिशत प्रथम,डोमेश ठाकुर 93 द्वितीय,नमन बंछोर 93 तीसरे स्थान पर रहे।
कक्षा 12वीं अंग्रेजी माध्यम कामर्स में चेतिका साहू 86 प्रथम अनीश राठी 67 द्वितीय रुद्राक्ष शुक्ला 65 तृतीय रहे।विज्ञान संकाय में भेनु देवांगन 83 प्रथम यामिनी साहू 82 द्वितीय विनीता साहू 81 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
कक्षा 12 वीं हिंदी माध्यम में कामर्स संकाय में कविता चंद्राकर 90 प्रतिशत प्रथम,कृषिका 80 द्वितीय ,भोज 80 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहे।वहीं विज्ञान संकाय में तृषा 83 यामिनी 80 और वर्षा 78 प्रतिशत के साथ प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर शाला की प्राचार्य श्रीमती चेतना ठाकुर सहित स्कूल स्टाफ ने बधाई प्रेषित की है।