भिलाई। आज दिनांक २६.११.२०२२ को छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकीनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई के विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में “स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको भिलाई “ के द्वारा शैक्षणिक भ्रमण किया गया। इसके अंतर्गत सवर्प्रथम कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ शर्मिष्ठा बैनर्जी, सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष द्वारा सभी शिक्षकों का अभिवादन किया गया एवं कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए यु टी डी के निदेशक सर को आमंत्रित किया । यु टी डी के निदेशक आदरणीय डॉ पी के घोष सर ने अपने वक्तव्य में शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि छात्रों को उनके तकनिकी ज्ञान के साथ मानवीय मूल्यों कि भी जानकारी दे जिससे वे एक आदर्श छात्र बने। प्रैक्टिकल ज्ञान को सीखे और उसे अपने दैनिक जीवन में उपयोग करे। इसके बाद डॉ नचिकेत तापस, सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष के द्वारा कंप्यूटर साइंस के बारे में प्रेजेंटेशन दिया गया एवं उदहारण के द्वारा छात्रों को समझाया गया। इसके पश्चात डॉ आर एन पटेल, प्रोफेसर एंड डायरेक्टर CSVTU-FORTE द्वारा स्टार्ट-अप एन्ड इनोवेशन के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया। कार्यक्रम कि अगली कड़ी में डॉ आर जी ब्रजेश , सहायक प्राध्यापक के द्वारा छात्रवृति , करियर गाइडेंस के साथ स्मार्ट क्लास रूम के बारे में विस्तारपूर्वक प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री टी के साहू , सहायक प्राध्यापक द्वारा दिया गया। महाविद्यालयों से आये हुए छात्रों एवं शिक्षको ने यु टी डी के सभी लैब का विजिट किया एवं एवं प्रेजेंटेशन देखा।

- November 26, 2022
छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकीनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको भिलाई के द्वारा शैक्षणिक भ्रमण किया गया
- by Balram Yadu