पंडरिया । नगर के इंदिरा गांधी शास्कीय महाविद्यालय में बुधवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई।उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मधुशुदन राजपूत प्रोफेसर समाज शास्त्र,दिनेश कश्यप प्रोफेसर इतिहास, सुरेंद्र तिग्गा प्रोफेसर राजनीति ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद की जीवन,धर्म, शैली के बारे में बताते हुए कॉलेज स्टूडेंट्स को युवा महत्व के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स में अपनी सहभागिता रखते हुए तत्कालीन भाषण देते हुये विविकानंद के बारे में बताया।उक्त कार्यक्रम में सभी अतिथि व्याख्यता पियुष देवांगन,मंच संचालन हेतु दीपक सोनी समेत सभी स्टूडेंट्स अतिथीं व्यख्याता सत्यम,लुकेश्वरी साहू, प्रभा, सरिता, पिंकी, पंकज ,शिवराम, कृष्ण सभी शामिल थे।
