प्राथमिक शाला व हाई स्कूल डबरी में धूम धाम से मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । ब्लाक के ग्राम डबरी स्थित प्राथमिक शाला व हाई स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद की छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की गई।पूरा शाला परिसर भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा ।इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता,प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की गई ।इस अवसर पर संकुल प्राचार्य यादुराम सागर ने कहा स्वामी का जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा ।स्वामी जी मानव सेवा,राष्ट्र सेवा ,नारी शिक्षा,सबमें ईश्वर का दर्शन किया ।स्वामी के जीवनी पर पुस्तक वाचन किया गया इसी पर प्रश्नोत्तरी किया गया ।प्राथमिक स्कूल में भाषण प्रतियोगिता हुआ ।भाषण में संजना भास्कर,द्वितीय छवि चंद्राकर रहे ।कार्यक्रम में व्यख्याता राजेश चंद्रकार, रामशंकर पात्रे,हरिवंश दिवाकर, स्कूल के प्रधानपाठक राकेश कश्यप,होरी लाल गबेल,शिक्षक राधेलाल टोन्डर, फागुराम साहू , संजय चतुर्वेदी,भाई घनश्याम कश्यप व स्कूल के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।