कुम्हारी।पोला पर्व के अवसर पर ग्राम कपसदा में भव्य राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,सोमवार को हुए आयोजन में स्वरागिनी डांस ग्रुप रतनपुर के डांस ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति से रंग जमा दिया।डान्स प्रतियोगिता का योजन दीप ज्योति डाँस ग्रुप कपसदा और समस्त ग्रामीणों के द्वारा किया गया था।
ये रहे प्रतियोगिता के विजेता

ग्रुप डांस में प्रथम स्वरागिनी ग्रुप रतनपुर ,द्वितीय वारियर्स DURG,तृतीय न्यू किरण डास ग्रुप तर्रागोदी (धमतरी),चतुर्थ अमर ज्योति डांस ग्रुप (नवागांव)कचना,पंचम मेलोडी डाँस ग्रुप (राजनांदगांव),छठवा LDS डांस ग्रुप कचना (रायपुर),सातवा कलाकृति डॉस ग्रुप (भाठापारा)
युगल / एकल में प्रथम मनमोहिनी डांस युगल टूयूजिस,द्वितीय धन्जय + ईश्वरी,तृतीय स्यूनिस युगल ,चतुर्थ दिया गुप्ता + एकल ,पंचम पूर्ण आशीष-अमीत (युगल) रहे।