आशीष दास
कोंडागांव/माकड़ी । छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा माकड़ी की ओर से 17 अक्टूबर को स्वर्ण दशक मेला का आयोजन किया गया, जिसमें बैंक के अधिकारियों ने शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा ऋण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड ऋण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्व सहायता समूह ऋण योजना, आवास ऋण, व्यक्तिगत ऋण, स्वर्ण ऋण, वाहन ऋण, कृषि सावधि ऋण इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही ग्राहकों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र कुमार पांडे एवं मुख्यअतिथि प्रधान कार्यालय रायपुर के वरिष्ठ प्रबंधक प्रभु बिदे, क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर के वरिष्ठ प्रबंधक सुदीप सरकार एवं आईटी विभाग के प्रबंधक दिलीप राणा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक चरण सिंह मंडावी ने की। इस दौरान स्वर्ण दशक मेले में किसान, बैंक के ग्राहक, स्व सहायता समूह, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के पदाधिकारी सदाराम नेताम, विजया साहू, संध्या नेताम, लक्ष्मी साहू, रेखा नेताम, राधा नेताम एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक रामाकांत सिन्हा के द्वारा किया गया।
