पाटन। जिला आयुष अधिकारी जिला दुर्ग के मार्गदर्शन में शासकीय आयुर्वेद औषधालय सेलुद मे स्वर्ण प्रशान संस्कार का शुभारंभ किया गया जो प्रत्येक माह के पुष्प नक्षत्र के दिन आयोजित कराई जाएगी स्वर्ण पशान के संबंध मैं जानकारी देते हुए डॉक्टर भावना पाल ने बताया की यह आयुर्वेदिक में वर्णित संस्कार है जिसमें स्वर्ण,भस्म, शहद और ब्राम्ही धृत के सांयोग से निमित्त औषधि के ड्रॉप बच्चों को पिलाया जाता है बच्चों के शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास में सहायक है तथा यह रोगों रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है इस कार्यक्रम का शुभारंभ नवनिर्वाचित सरपंच महोदय खिलेश मारकंडे के द्वारा भगवान धन्वंतरि के पूजा अर्चना करके किया गया सरपंच महोदय ने सभी बच्चों की आरती उतारी एवं तिलक लगाईं फिर डॉ.भावना पाल द्वारा सभी बच्चों का वजन करके स्वर्ण प्राशन ड्राप पिलाया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित संगीता कोठारी फार्मासिस्ट रुपेश कुमार योग प्रशिक्षण पुष्पा परगनिहा औषधालय सेवक अर्जुन ठाकुर पीटीस स्वच्छता जयश्री वर्मा रमेश कश्यप रामेश्वरी बघेल हेमलता साहू जिसमे सभी के माता पिता उपस्थित थे इस कार्यक्रम में कुल बच्चे 185 बच्चे लाभान्वित हुए