जशपुर।मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।इसी कड़ी में जश प्रण मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत पत्थलगाँव के नगर पंचायत, ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय सहित अन्य निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। पत्थलगाँव शहरी क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली के जरिये सभी मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया गया। भ्रमण के दौरान महिलाओं ने बैनर, पोस्टर और स्लोगन के साथ लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। साथ ही इस दौरान ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव में मतदाताओं को मतदान करने हेतु शपथ ग्रहण भी कराया गया। इसी प्रकार कुनकुरी के कुड्केला और जोकारी में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। साथ ही सभी को लोकसभा निर्वाचन 2024 में 7 मइ को शत-प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। इसी तरह स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत अन्य स्थानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप गतिविधि जारी है। जिसके जरिए सभी को लोकतंत्र में सहभागिता के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

- April 24, 2024
स्वीप कार्यक्रम: मतदाताओं को दिलाई मतदान का शपथ, रैली भी निकाली गई, शत प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प
- by Balram Yadu