पंडरिया-राजनांदगांव लोकसभा से संतोष पांडेय की दूसरी बार सांसद चुने जाने पर नगरवासियों ने जीत पर हर्ष व्यक्त किया है। बुधवार शाम श्री पांडेय की जीत पर नगर के गांधी चौक में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाई खिलाकर हर्षो उल्लास के साथ खुशियां मनाई। इस दौरान पंडरिया विधानसभा संयोजक कल्याण सिंह, सांसद प्रतिनिधि नगर पालिका अधिवक्ता नवल किशोर पांडेय, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश कार्य समिति सदस्य चंद्र कुमार सोनी,नगर पालिका उपाध्यक्ष विशाल शर्मा, जनक चंद्राकर, खेम सिंह ठाकुर जीअधिवक्ता श्री भास्कर देवांगन, अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह, पंडरिया मंडल के महामंत्री रवीश सिंह व पदमाराज टंडन, जितेंद्र तिवारी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष पवन कुंभकार, पार्षद अनुराग सिंह,लाला यादव,सुमित तिवारी,पूरन सिंह राजपूत, जयकुमार चंद्रवंशी, आकाश सिंह, अमन पाठक,बाबा तिवारी,एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पंडरिया नगर के गांधी चौक में आतिशबाजी कर खुशियां मनाई गई।
