T 20 WorldCup 2024
टी20 विश्व कप 2024 में रोमांच का दौर बढ़ता जा रहा है। जैसे-जैसे सुपर-8 राउंड की तारीखें नजदीक आ रही हैं, चारों ग्रुप में मुकाबले और रोमांचक होते जा रहे हैं। इस टी20 विश्व कप मे 20 टीमें खेल रही हैं। हालांकि, पहले राउंड के बाद सिर्फ आठ टीमें ही सुपर-8 राउंड में पहुंचेंगी। 12 टीमें एलिमिनेट हो जाएंगी। इन 12 टीमों में से कई बड़ी टीमों पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इनमें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसे बड़े देश शामिल हैं। पाकिस्तान की उम्मीदों पर जहां बारिश पानी फेर सकती है, वहीं इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के लिए यहां से हर मुकाबले करो या मरो वाले हैं। हारने पर टीम की उम्मीदें समाप्त हो जाएंगी.

ग्रुप-ए में अमेरिका या पाकिस्तान किसकी चमकेगी किस्मत?
ग्रुप-ए में फिलहाल भारत ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने सुपर-आठ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इसके अलावा बाकी चारों टीमें अभी भी रेस में बनी हुई हैं। हालांकि, अमेरिका और पाकिस्तान सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करने के लिए मजबूत दावेदार हैं। अमेरिका के पास चार अंक हैं। वहीं, पाकिस्तान के पास दो अंक हैं। दोनों ही टीमों के एक-एक मैच बाकी हैं।
अमेरिका को जहां 14 जून को आयरलैंड से मैच खेलना है, वहीं पाकिस्तान की टीम आयरलैंड से 16 जून को भिड़ेगी। दोनों ही मुकाबले फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जाने हैं। फिलहाल ग्रुप-ए में भारत के छह अंक हैं। वहीं, अमेरिका के तीन मैचों के बाद चार अंक हैं और उसका नेट रन रेट 0.127 है। वहीं, पाकिस्तान की टीम के तीन मैचों के बाद दो अंक हैं और उसका नेट रन रेट 0.191 है।
अगर अमेरिका की टीम आयरलैंड को हरा देती है या फिर मैच बारिश से धुल जाता है तो अमेरिका की टीम आसानी से सुपर-8 में पहुंच जाएगी। वहीं, अमेरिका के आयरलैंड से हारने की स्थिति में अगर पाकिस्तान की टीम सुपरओवर में भी आयरलैंड को हराने में कामयाब रहती है तो पाकिस्तान की टीम सुपर-8 में पहुंच जाएगी। हालांकि, फ्लोरिडा में पिछले कुछ दिनों में काफी बारिश हुई है। इतना ही नहीं 14, 15 और 16 जून को वहां भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
अमेरिका-आयरलैंड या फिर पाकिस्तान-आयरलैंड में से कोई एक मैच भी धुलने पर अमेरिका की टीम क्वालिफाई कर जाएगी। पाकिस्तान की टीम और फैंस को यह उम्मीद करनी होगी कि इन दोनों मैचों में बारिश न हो और हार-जीत का नतीजा आए। अगर बारिश से मैच धुलता है तो पाकिस्तानी टीम और फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा।
क्वालिफाई करने के लिए इंग्लैंड को क्या करने की जरूरत है?
ग्रुप ए की तरह, ग्रुप बी में एक टीम ऑस्ट्रेलिया ड्राइवर सीट पर बैठी है। टीम सुपर आठ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। जबकि इंग्लैंड की स्थिति पाकिस्तान के समान है। उन्हें अपने अंतिम दो मैच जीतने की जरूरत है और यह उम्मीद करनी है कि स्कॉटलैंड 15 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी गेम हार जाए। इंग्लैंड के लिए सुपर आठ में पहुंचना थोड़ा मुश्किल है। हालांकि, उनके पास नेट रन रेट की भी बड़ी दिक्कत है। स्कॉटलैंड का नेट रन रेट 2.164 है। ओमान के खिलाफ 41 गेंद बचे रहते जीत ने उन्हें मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
वहीं, इंग्लैंड का नेट रन रेट -1.8 है। अगर स्कॉटलैंड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अगला मैच 20 रन (मान लीजिए 161 रनों का पीछा करते हुए) से हार जाता है, तो इंग्लैंड को रन रेट के मामले में स्कॉटलैंड से आगे जाने के लिए ओमान और नामीबिया के खिलाफ कुल मिलाकर 94 रनों के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इंग्लैंड साफ मौसम के लिए प्रार्थना कर रहा होगा। स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच बारिश से धुलने से उन्हें काफी नुकसान हुआ था। अब एक भी मैच का बारिश से धुलना इंग्लैंड को विश्व कप से बाहर कर देगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ हार से न्यूजीलैंड पर मंडरा रहा बाहर होने का खतरा
न्यूजीलैंड की टीम सुपर-8 की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। उसे 14 जून को युगांडा और 17 जून को पापुआ न्यू गिनी से भिड़ना है। इन दोनों मैचों में भी जीत कीवी टीम के लिए काफी नहीं होगी। दरअसल, वेस्टइंडीज के तीन मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक हैं। वहीं, अफगानिस्तान ने अब तक दो में दो जीत हासिल की है। उसके चार अंक हैं। अफगानिस्तान को 14 जून को पापुआ न्यू गिनी से भिड़ना है। इस मैच में जीत या फिर मैच के बारिश से धुलने पर अफगानिस्तान की टीम क्वालिफाई कर जाएगी।
पापुआ न्यू गिनी और वेस्टइंडीज से अफगानिस्तान के बड़े अंतर से हारने पर ही न्यूजीलैंड को कोई मौका मिल पाएगा। अफगानिस्तान को दोनों टीमों के खिलाफ कुल मिलाकर 120 या इससे ज्यादा रन से हारना होगा। इसके अलावा न्यूजीलैंड को अपने बाकी बचे दोनों मुकाबलों को कुल मिलाकर 187 रन से जीतना होगा (यह मानते हुए कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 160 रन बनाएगी)। हालांकि, ऐसा होना लगभग नामुमकिन है।
अफगानिस्तान ने अपने पहले मैच में युगांडा को 125 रन से हराया था, जबकि दूसरे मैच में कीवी टीम को 84 रन से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में अफगानिस्तान का भी क्वालिफाई करना तय माना जा रहा है। पापुआ न्यू गिनी को हराते ही अफगानिस्तान के छह अंक हो जाएंगे, जबकि न्यूजीलैंड दोनों मैच जीतने पर भी चार अंक ही ले पाएगी। ऐसे में कीवी टीम का सफर लगभग खत्म हो चुका है।
श्रीलंका की टीम को भी किसी चमत्कार की जरूरत
नेपाल के खिलाफ लॉडरहिल में वॉशआउट का मतलब है कि श्रीलंका के क्वालिफाई करने की संभावना बेहद कम है। अब उसे दूसरी टीमों की बजाय मौसम से काफी उम्मीदे हैं। अगर श्रीलंका की टीम रविवार को नीदरलैंड को हरा देती है तो उसके अधिकतम तीन अंक हो पाएंगे, जबकि बांग्लादेश और नीदरलैंड के दो-दो अंक हैं। सुपर-आठ के लिए क्वालिफाई करने के लिए श्रीलंका को इन नतीजों पर निर्भर रहना होगा….
- किंग्सटाउन में गुरुवार को बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया, जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले। अगर वह मैच खेला जाता है और नतीजा आता है तो श्रीलंका की टीम नॉकआउट हो जाएगी।
- इसके अलावा श्रीलंका की टीम चाहेगी कि दक्षिण अफ्रीकी टीम शुक्रवार को नेपाल को हरा दे और साथ ही रविवार को नेपाल बांग्लादेश को हरा दे। इसके अलावा श्रीलंका रविवार को ग्रोस आइलेट में नीदरलैंड को हरा दे। इस स्थिति में श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल सभी के तीन-तीन अंक होंगे। तब नेट रन रेट का खेल होगा और श्रीलंका को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे तीनों टीमों से नेट रन रेट के मामले में ऊपर रहें।