टी20 विश्व कप 2022 में रविवार (30 अक्तूबर) के दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे। तीनों मैच दूसरे ग्रुप के हैं। इन मैचों का नतीजा आने के बाद इस ग्रुप में सेमीफाइनल के समीकरण बहुत हद तक साफ हो जाएंगे। पहला मैच बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच है। अगर जिम्बाब्वे यह मैच जीत जाता है तो उसके पास पांच अंक होंगे और कुछ समय के लिए अंक तालिका में टॉप पर आ जाएगा। वहीं, बांग्लादेश के जीतने पर यह टीम चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर आ सकती है। हालांकि, दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल होगी, क्योंकि जिम्बाब्वे को इसके बाद भारत और नीदरलैंड से खेलना है। वहीं, बांग्लादेश को भारत और पाकिस्तान से भिड़ना है।
दिन का तीसरा और आखिरी मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच है। यही मैच सबसे अहम होगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के अलावा पाकिस्तान की निगाह भी इस मैच पर टिकी होगी। भारत के जीतने पर पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बनी रहेगी। वहीं, भारत के हारने पर पाकिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी। इस स्थिति में भारत और दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय होगा और बाकी मैचों में उलटफेर होने पर ही कोई बदलाव होगा।

टी20 में भारत और दक्षिण अफ्रीका 23 बार आमने-सामने आ चुके हैं। इसमें से 13 मैच भारत ने जीते। वहीं, नौ मैचों में दक्षिण अफ्रीका की टीम जीती। एक मैच बेनतीजा रहा है। वहीं, न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों टीमें चार टी20 मैच खेल चुकी हैं। तीन मैच भारत और एक मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीता है।