टी20 विश्व कप 2022 की दो टीमें तय हो चुकी हैं, लेकिन बाकी दो टीमों का फैसला आज होगा। सेमीफाइनल के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका का दावा सबसे मजबूत है। हालांकि, पाकिस्तान की टीम नीदरलैंड या जिम्बाब्वे से चमत्कार की उम्मीद करेगी।
टी-20 विश्वकप 2022 में सुपर-12 चरण का आज आखिरी दिन है। रविवार को ग्रुप-बी के तीन मुकाबले खेले जाएंगे। इसके साथ ही इस ग्रुप से सेमीफाइनल की दोनों टीमें भी तय हो जाएंगी। ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। दूसरे ग्रुप से अभी भी पांच टीमें सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका का दावा सबसे मजबूत है। हालांकि, पाकिस्तान भी धुंधली आस लगाए हुए है कि जिंबाब्वे और नीदरलैंड कोई चमत्कार कर दें तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुल जाएंगे।

भारतीय टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जब जिम्बाब्वे के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य जीत के साथ ग्रुप में शीर्ष स्थान बरकरार रखना होगा। कप्तान रोहित शर्मा की टीम पाकिस्तान को हराने वाली जिंबाब्वे को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। केएल राहुल ने भी बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक लगाकर वापसी के संकेत दिए हैं। वहीं, चार मैचों में 74 रन बनाने वाले हिटमैन रोहित शर्मा के पास जिंबाब्वे के खिलाफ अपनी लय हासिल करने का मौका होगा। रोहित अच्छे शॉट खेल रहे हैं लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ मैच को छोड़ दें तो उन्होंने अन्य मैचों में ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। भारत ने चार में से तीन मैच जीते हैं। भारतीय टीम चाहेगी कि पावरप्ले में अच्छी शुरुआत करे।
आज जीता तो इंग्लैंड से सेमीफाइनल खेलेगा भारत
जिम्बाब्वे भले ही कमजोर टीम हो लेकिन उसके खिलाफ होने वाला मैच भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसे जीतने पर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही ग्रुप में शीर्ष पर बनी रहेगी। भारतीय टीम के शीर्ष पर रहने से 10 नवंबर को एडिलेड में होने वाला विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच होगा। वहीं, पहला सेमीफाइनल सिडनी में नौ नवंबर को न्यूजीलैंड और ग्रुप दो के दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम के बीच होगा। इसके लिए दक्षिण अफ्रीका का दावा सबसे मजबूत है।