T 20 World Cup 2024
अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहे टी20 विश्व कप का ग्रुप चरण समाप्त हो गया है और शीर्ष आठ टीमें सुपर आठ चरण के लिए तैयारियां कर रही हैं। अभी मौजूदा विश्व कप समाप्त भी नहीं हुआ है, लेकिन 2026 टी20 विश्व कप के लिए टीमों का चयन होना भी तय हो गया है। कुल 12 टीमें ऐसी हैं जो दो साल बाद होने वाले इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए अपना स्थान पक्का कर चुकी हैं जिसमे भारत भी शामिल है।

भारत-श्रीलंका करेंगे मेजबानी
दो साल होने वाले टी20 विश्व कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका को सौंपी गई है। श्रीलंका का मौजूदा विश्व कप में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और टीम ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ सकी, लेकिन मेजबान होने के नाते वह क्वालिफाई करने में सफल रही है। दूसरी ओर, भारत का प्रदर्शन टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण में अच्छा रहा और टीम शीर्ष पर रहकर सुपर आठ चरण में जगह बनाने में सफल रही। हालांकि, भारत ने भी मेजबान होने के नाते 2026 में होने वाले टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है।
अफगानिस्तान-अमेरिका ने भी किया क्वालिफाई
अमेरिका और अफगानिस्तान की टीमें भी सीधे क्वालिफाई करने में सफल रही हैं। इन दोनों टीमों ने मौजूदा विश्व कप में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और सुपर आठ में प्रवेश करने के कारण अफगानिस्तान और अमेरिका ने 2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया है। सुपर आठ में पहुंचने के कारण ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें भी क्वालिफाई करने में सफल रही हैं
रैंकिंग के आधार पर पहुंचे न्यूजीलैंड-पाकिस्तान
एक तरफ जहां अमेरिका और अफगानिस्तान जैसी टीमों ने अपने प्रदर्शन के दम पर 2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया, वहीं न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमों ने टी20 रैंकिंग के आधार पर 2026 में होने वाले टूर्नामेंट में जगह सुनिश्चित की। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का प्रदर्शन मौजूदा टी20 विश्व कप में निराशाजनक रहा था और दोनों ही टीमें सुपर आठ चरण के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थीं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने अपने-अपने ग्रुप में चार मैच खेले जिसमे से दो में उन्हें जीत मिली, जबकि दो मैच में हार का सामना करना पड़ा जिससे उनका सफर ग्रुप चरण में ही थम गया। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के अलावा आयरलैंड की टीम भी रैंकिंग के आधार पर क्वालिफाई करने में सफल रही।
आठ टीमें क्वालीफिकेशन के जरिये होंगी शामिल
इस बार की तरह ही 2026 टी20 विश्व कप में भी 20 टीमें हिस्सा लेंगी और एक बार फिर दो देशों में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 12 टीमों का चयन तो हो गया है, लेकिन शेष आठ टीमें क्षेत्रीय क्वालीफायर्स के जरिये टूर्नामेंट में प्रवेश करेंगी।
2026 में होने टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी टीमें इस प्रकार हैं…
भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान।