पाटन,=प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सौजन्य से ग्राम अमलेश्वर के महावीर नंदी बाजार चौक में पहली बार बहुत ही आकर्षक 16फिट ऊंची डोम में ऊंची पहाड़ो पर माँ शेरोवाली दुर्गा के साथ ही अन्य4 देवियो का लाइट एवम साउंड का अनूठा सामंजस्य काफी मनहोहक होगा।
उक्त झांकी30 सितम्बर पंचमी से 4अक्टूबर संध्या 6,30 से रात्री9,30 तक 4 सितंबर तक प्रतिदिन प्रदर्शित की जाएगी। साथ ही दिनांक 6 सितम्बर संध्या 6,30 से राजयोग शिविर का आयोजन भी किया गया है। जिसमे देवियो की आध्यत्मिक रहस्यो के अलावा स्वयम के बारे व परमपिता परमात्मा के रहस्यो के बारे में प्रवचन दी जाएगी। जो कि पूर्णतः निःशुल्क रहेगी।
उक्त जानकारी भ्राता विनय पटेल ने दी।
