संजय साहू
अंडा। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में 10वी व 12वीं का बोर्ड परीक्षा पूर्व परीक्षा में बेस्ट से बेस्ट करने के लिये उचित मार्गदर्शन देने पांच दिवसीय “परीक्षा मार्गदर्शन कार्यक्रम” का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन में किया गया है। संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने बताया कि इस कार्यक्रम में व्याख्याता, प्राचार्य व अनुभवी शिक्षक मार्गदर्शन कर परीक्षा को चिंतामुक्त, भयमुक्त होकर आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दे और बेस्ट कर सके यह जानकारी दिया।
प्रमोद कुमार आदित्य , जनक सिन्हा, अमृत लाल साहू, विजय कुमार प्रधान, रजनी साहू , प्रीतिचंद मल्लिका ने परीक्षा की तैयारी करने के छोटे से छोटे जानकारी देकर अवगत किया वही खान पान का भी ध्यान रखने, चिंतामुक्त रहने के लिये योग व ध्यान करने की बात कही साथ ही परीक्षा से संबंधित जानकारी दिया।
ज्योति सक्सेना व्याख्याता हिन्दी,चमेली साहू व्याख्याता हिन्दी ने हिन्दी की सभी समस्या का समाधान किया। हर्षा देवांगन व्याख्याता अंग्रेजी ने अंग्रेजी से सारी जानकारी दिया अंग्रेजी विषय के डर को दूर किया और बच्चों के समस्या का समाधान किया । धर्मेन्द्र कुमार श्रवण व्याख्याता गणित ने गणित में आने वाले परेशानियों को बताया साथ गणित विषय के समस्या का समाधान किया । मधुबाला पिकेश्वर व्याख्याता रसायन ने रसायन के विषय में होने वाले परेशानियों से अवगत किया वही उपस्थित बच्चों के एक-एक समस्या का समाधान किया । गीता देवी हिमधर व्याख्याता ने संस्कृत से संबंधित जानकारी देकर समाधान किया ।
व्याख्याता गण अमृतलाल साहू, राधेश्याम कंवर, सुनीता दास , शांति थवाईत, ज्योति गजपाल ने अपने-अपने विषय पर चर्चा कर विषय से संबंधित समस्या का समाधान किया । इस अवसर पर प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल,कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू आदि पदाधिकारी ने अपना विचार प्रगट किया । कार्यक्रम का संचालन डाॅ. शिवनारायण देवांगन “आस” व ज्योति सक्सेना ने किया।
इस मार्गदर्शन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सैकड़ों 10वीं व 12वी के परीक्षार्थी शामिल होकर ज्यादा से ज्यादा इस अवसर का लाभ प्राप्त किया ।