पाटन। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जल शक्ति मिशन चौपाल का आयोजन ग्राम पंचायत कसही विकासखण्ड पाटन में किया गया।
ग्राम पंचायत में जल स्त्रोतों के पास सोखता गड्ढे का निर्माण एवं साफ- सफाई, ग्राम पंचायत के युवाओं, बच्चों एवं, जल वाहिनी दीदियों एवं बुजुर्गों में जल सुरक्षा की जागरुकता हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जल संरक्षण का संदेश देने के लिए ग्राम पंचायत के स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने रंगोली व पेटिंग बनाई। कार्यक्रम में जनपद पंचायत से सीईओ मुकेश कुमार कोठारी, कार्यक्रम अधिकारी डालिमलता नाग, सरपंच राकेश आडिल, सचिव कीर्ति निर्मल, तकनीकी सहायक आकाश देवांगन, वं ग्रामीण उपस्थित रहे।
