पी टी एम की बैठक में प्रतिभावान छात्राओं सम्मान, smdc अध्यक्ष रवि सिंगोर ने किया सम्मान

पाटन। संकुल स्तरीय मेगा P T M बैठक शासकीय हाई स्कूल सांकरा मे सम्पन्न हुआ ।
SMDC अध्यक्ष रवि सिंगौर त्रैमासिक परीक्षा में प्रथम स्थान से उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कॉपी पेन से सम्मनित किये
इस दौरान प्राचार्य आर के चौरे, प्रधान पाठक घनश्याम नेताम, प्रधान पाठक हरिराम ठाकुर, एसएमसी अध्यक्ष तुलाराम सिंगौर, सांसद प्रतिनिधि मनहरण मनहरण सिंगौर, यशवंत जांगड़े,मनोहर लाल साहू, ए पी वर्मा, चेतन सिंह वर्मा, नागेश्वरी वर्मा, सुनेती सिंगौर, जलेश्वरी सिंगौर, संतोष सिंगौर, मोहन लोधी, सहित पालक जन मौजूद रहे!
रवि सिंगौर ने विद्यार्थियों को और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया